in

साहसिक और धार्मिक पर्यटन को मिलेगी नई दिशा-हंसराज

चम्बा, तीसा ( प्रे.वि )
चालू वित्त वर्ष के दौरान तीसा ब्लॉक में मनरेगा के तहत अब तक 21 करोड़ 36 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है जबकि 9, 12, 122 मानव दिवस सृजित किए गए । उन्होंने बताया कि तीसा ब्लॉक में इस वर्ष 2229 परिवारों ने मनरेगा में पूरे 100 दिनों का रोजगार भी हासिल किया। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत जुंगरा पंचायत में छम्पा- बकुंड संपर्क सड़क का भूमि पूजन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस संपर्क सड़क के बनने के बाद बकरियाणी, अल्याणी, भगसेरी, चिरवाड़ी, लकरूंड, नोसरा, दुदरा और बकुंड की करीब 4 हजार की आबादी लाभान्वित होगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने इसके लिए टोकन बजट के तौर पर 5 लाख की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चुराह घाटी कुदरत के संसाधनों के लिहाज से परिपूर्ण है। यहां स्थित नैसर्गिक झील और मंदिर धार्मिक व साहसिक पर्यटन की तमाम संभावनाएं समेटे हुए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीसा ब्लॉक में मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत 10 ट्रैकिंग रूट्स तैयार किए जाएंगे । पर्यटन विभाग द्वारा इन ट्रैकिंग रूट्स पर चरणबद्ध तरीके से कुछ सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी ताकि यहां आने वाले पर्यटकों की बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें। हंसराज ने कहा कि चुराह में इस समय 100 से ज्यादा संपर्क सड़कों समेत पुलों के कार्य प्रगति पर हैं। चुराह घाटी के अलग-अलग इलाके जब संपर्क सड़कों के नेटवर्क से जुड़ेंगे तो आर्थिक समृद्ध के भी नए द्वार खुलेंगे। मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत एंबुलेंस सड़कों के निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं। शक्तिनाला ननोड़ी एंबुलेंस सड़क का कार्य जल्द पूरा होने वाला है। इसके अलावा सपरोट पंचायत में 5 एंबुलेंस संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य होंगे । इन संपर्क सड़कों की लंबाई करीब 3 किलोमीटर रहेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा कामगारों को तय अवधि में भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे। इस समय तीसा ब्लॉक में 96 फीसदी मामलों में मनरेगा भुगतान तय अवधि में सुनिश्चित किया जा रहा है। चुराह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति दी गई। केवल चुराह क्षेत्र में ही 6 डॉक्टरों की तैनाती हुई है। आने वाले समय में सिविल अस्पताल तीसा के अलावा समूचे चुराह विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति होगी। हंसराज ने कहा कि तीसा को 2 वर्षों की कम अवधि के दौरान ही लोक निर्माण और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभागों के अलग मंडल कार्यालय मिलने के अलावा, सिविल अस्पताल का 100 बिस्तरों की क्षमता में स्तरोन्न्त होना और सिविल कोर्ट का शुरू होना साबित करता है कि चुराह घाटी अब नए स्वरूप की ओर अग्रसर हो चुकी है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि शवा संपर्क सड़क के साथ लगती भूमि पर गिरे मलबे को हटाने की दिशा में जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने जन समस्याओं को भी सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष बोध राज, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर, जुंगरा पंचायत प्रधान देवराज, पद्धर पंचायत प्रधान लता कुमारी, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

देश को गिरवी रखने पर तुली सरकार -राणा

ट्रक बाईक की टक्कर से युवक की मौत