in

समाज हित सर्वोत्तम कार्य-सुरेश गर्ग

पांवटा ( ब्यूरो )
पांवटा साहिब में समाज के लिए दिन-रात काम कर रही सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसाइटी को जियोन लाइफ साइंस द्वारा 1 लाख 51 हजार रुपए दान राशि प्रदान की गई है। यह संस्था रातों में सड़कों पर ठिठुरते बेसहारा लोग हो या संस्कार के लिए तरसते लावारिस शव इन सबके लिए दिन-रात काम कर रही है। सरल संस्कार एंड वेलफेयर सोसाइटी की जितनी सराहना की जाए वह कम है । लेकिन सरल संस्कार एंड वेलफेयर सोसाइटी को समाज के बीच और मजबूती से मदद के लिए खड़ी रहे इसके लिए जियोन लाइफ साइंस के एमडी सुरेश गर्ग ने बेहतरीन पहल की है। सरल संस्कार द्वारा किए जा रहे समाज हित कार्यों में जियोन लाइफ साइंस ने बड़ा योगदान देते हुए संस्था को 1 लाख 51 हजार रूपये का चेक प्रदान किया है । इस बारे में सुरेश गर्ग ने कहा कि सरल संस्कार समाज के हर जीवित और मृत प्राणियों की मदद करती आ रही है । हम सभी का दायित्व अपने समाज में ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाने का बनता है जो मदद के हकदार हैं और ऐसे लोगों तक पहुंचने के लिए सरल संस्कार बेजोड़ संस्था है जो जीवित बेसहारा और लावारिस शवों के लिए बेहतरीन काम कर रही है। सुरेश गर्ग के पिता दलीप चंद गर्ग भी समाजसेवा में बेहद रूचि रखते हैं और उन्हें भामाशाह की तरह माना जाता है। हाल ही में सुरेश गर्ग की माता श्रीमती सीता देवी का भी देहान्त हो गया था । सुरेश गर्ग हमेशा गरीबों के मसीहा रहे हैं और हर जरूरतमंद की मदद करना इनकी आदत में शुमार है। अब सुरेश गर्ग ने मदद करने के मकसद से सरल संस्कार एंड वेलफेयर सोसायटी को जो यह राशि दी है उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह अवश्य किसी जरूरतमंद की मदद करने में सहायक होगी। सरल संस्कार एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा कि वह अकेले कुछ नहीं कर सकते यह एक टीम वर्क है और जियोन लाइफ सांइस ने जो मदद सरल संस्कार पहुंचाई है वह अविस्मरणीय है। हेमन्त शर्मा ने कहा कि ZEON LIFESCIENCES LTD. द्वारा सरल संस्कार एंड वेल्फेयर सोसायटी के हाथ मजबूत करने के लिए 1 लाख 51 हजार का चेक प्रदान किया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि समाज में हर मदद के हकदार जीवित और शव तक इसका लाभ अवश्य पहुंचेगा ।

सिरमौर जिला की संस्कृति एवं परम्पराएं बहुत समृद्ध- ठाकुर

टेक्नोमैक घोटाला- दुबई पुलिस ने धर दबोचा आरोपी राकेश शर्मा