in

संजौली काॅलेज में IGNOU का परिचय सत्र आयोजित

संजौली ( प्रे.वि )
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र 1101 का परिचय सत्र आज उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के सभागार में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्राचार्य डा. सीबी. मेहता रहे। इस अवसर पर समन्वयक डाॅ रामलाल शर्मा सहित अतिरिक्त समन्वयक डाॅ इन्द्र सिंह ठाकुर व मुनीत लखनपाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। उसके बाद समन्वयक डाॅ रामलाल शर्मा ने सभी जिज्ञासु अध्येयताओं को IGNOU की कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी दी। प्राचार्य डाॅ सी.बी. मेहता ने कहा कि शिक्षा को प्राप्त करना किसी आयु के अन्तर्गत नहीं आता इसलिए IGNOU का महत्व शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है । सभी उपस्थित अध्येताओं को विस्तार से जानकारी के अलावा मुनीत लखनपाल ने विद्यार्थियों से अध्यापकों का औपचारिक परिचय भी करवाया। इस कार्यक्रम में लगभग 600 अध्येताओं ने भाग लिया ।

हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रान्त का अभ्यास वर्ग संपन्न प्रवीण कुमार बने प्रांत प्रचार प्रमुख

युवाओं को अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति शिक्षित करना आवश्यक- जयराम