in

अधिकारी हो तो ऐसा नालागढ़ एस. डी .एम साहब को बहुत बहुत नमन है

बीबीएन ( शांति गौतम )
बददी नालागढ़ के एस डी एम प्रशांत देष्टा की जितनी तारीफ की जाए कम है , एक छोटी बच्ची जिसके हाथ मे फ्रेक्चर था और उसकी हड्डी गलत जुड़ गई । जिसे चण्डीगढ़ इलाज के लिए भी भेजा था , उसकी मदद को एस डी एम आगे गए और उस बच्ची का इलाज भली भांति सुरजीत हास्पिटल रोपड़ में कराया। देष्टा ने न केवल तुरंत रोपड़ जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की बल्कि तुरन्त डाक्टरों की टीम को एक्टिव करते हुए सारा केस समझा और रोपड़ आपरेशन की व्यवस्था करवाई , रविवार को घर पर होने के बावजूद उन्होंने इसे हल्के में नही लिया और जो ततपरता दिखाई उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है । ऐसे अधिकारियों के होते हुए कोविद के समय की इस संकट की घड़ी में नालागढ़ की समस्त जनता खुद को सुरक्षित महसुस करती है । गर्व है देष्टा , आपको नमन है , यहाँ युवा राजेश की भूमिका की प्रशंसा किये बिन यह संभव न होता , राजेश स्वयं बच्ची के साथ गए और ये आपरेशन पूर्ण करवाया । ऐसे सेवा भावी लोगों को बीबीएन के लोग हृदय की गहराइयों से नमन करते हैं।

प्रदेश में दुकानों के खुलने के लिए दिशा-निर्देश कार्यान्वित करने का निर्णय

सुबह की सैर के लिए डेढ़ घंटे की रियायत