in

सीनियर सिटीजन हुए सम्मानित

 

( 101 वर्षीय के.एल पराशर के अलावा 10 वृद्धजन सम्मानित )

बद्दी ( शांति )
हाउसिंग बोर्ड फेस दो के कम्युनिटी सेंट्रल में अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस के मौके पर सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहसील कल्याण अधिकारी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही सीनियर सिटीजन योजनाओं बारे विस्तार से बताया । इस मौके पर 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी बुजुर्गों को स्मृति चिन्ह देकर कहा की सभी बुजुर्गों का हमारे समाज को उन्नत करने में बहुत बड़ा योगदान रहा है जो व्यक्ति अपने माता पिता की की सेवा श्रद्धा भाव से करता है उस व्यक्ति को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है । इस मौके पर सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष एस पी गुप्ता ,डीएन बंसल, केएल पराशर ,अमरीक अरोड़ा, डीआर चंदेल, सुरेश कंसल, साधु राम जिंदल, कर्नल बल्ला, दीनानाथ, नरेश शर्मा, अरुण पाल,एस एम मिश्रा चमन लाल, ओमप्रकाश, बृजमोहन इत्यादि उपस्थित रहे।

 

स्वावलंबन से व्यक्ति में सजगता आती है-हंसराज

गांधी जयंती के अवसर पर प्रभातफेरी का हिस्सा बने डॉ.आर.के.परूथी