Homeहिमाचलशरगांव के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होने से चार व्यक्ति घायल

शरगांव के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होने से चार व्यक्ति घायल

राजगढ़ ( बीआर चौहान )-
राजगढ़ तहसील से गुजरने वाला यशवंत नगर-नेरीपुल- छैला सड़क के शरगांव नामक स्थान पर बुधवार को प्रातः करीब पौने आठ बजे एक निजी कार नंबर एचपी-09 बी – 7 2 3 2 अनियंत्रित होकर करीब चार सौ फुट नीचे गिरने से दुध्र्टनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार चार व्यक्ति घायल हो गए । जिन्हे स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटनास्थल से निकाला गया जनमें से दो गंभीर व्यक्तियों को पीजीआई चण्डीगढ़ रैफर कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि हादसे में घायल सभी व्यक्ति ठियोग क्षेत्र के रहने वाले थे । जो सिरमौर के देवामानल में भैयादूज के पर्व पर कार्यक्रम देने के बाद वापिस घर जा रहे थे । पुलिस चैकी प्रभारी यशवंतनगर राकेश कुमार ने दुर्घटना स्थल का दौरा करने के उपरांत बताया कि भैयादूज के पर्व पर सिरमौर जिला के गांव देवामानल में रात्रि का कार्यक्रम देने के उपरांत ठियोग क्षेत्र के चार कलाकार प्रदीप शर्मा, सुरेश शर्मा, श्याम लाल और ईशानी वापिस अपने घर लौट रहे थे और दुर्भाग्यवश उनकी गांड़ी शरंगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । गाड़ी गिरते देख भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होने सभी घायलों को सड़क पर लाया । उन्होने बताया कि गंभीर रूप से घायल श्यामलाल और सुरेश शर्मा को पीजीआई रैफर कर दिया गया है जबकि प्रदीप कुमार और इशानी का उपाचार सोलन अस्पताल में किया जा रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments