in

शिलाई में सैंकड़ों लोगों ने उठाया निःशुल्क कैंप का लाभ

नाहन ( प्रे.वि )
श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एंव ट्रामा सेंटर नाहन के सौजन्य से शिलाई के श्री साई क्लीनिक में हडड्ी रोगों से संबधी जांच हेतु एक निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब दर्जनों से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ की निःशुल्क जांच करवाई। इस दौरान अस्पताल के वरिष्ठ हडड्ी रोग चिकित्सक डॉ पीएसएन प्रसाद ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां लोगों का जीवन काफी संघर्षपूर्ण है। साथ ही यहां पर लोग अपने सेहत के प्रति सजग भी नही है इस कारण काफी लोग हडड्ी रोगों से ग्रस्त मिले। जिनकी जांच निःशुल्क की गई है। वही दूसरी तरफ आयुर्वेदिक चिकित्सक अनिल विश्नोई ने बताया कि इस कैंप में दर्जनों लोगों ने अपना उपचार आयुर्वेद पद्वति से करवाया। इस कैंप में आए दर्जनों लोगों ने बताया कि शिलाई में जबसे श्री साई क्लीनिक खुला है, लोगों को इसका अधिक लाभ पहुच रहा है। अब लोगों को बिमार होने पर पांवटा व नाहन भटकने की जरूरत नही होती। यहां पर हर तीसरे दिन एक निशुल्क कैंप लगता रहता है जिसमें सभी लोग अपना इलाज निशुल्क करवाने के लिए जाते रहते है। श्री साई क्लीनिक लोगों के लिए एक वरदान से कम नही है।

राज्यपाल ने जाखू मन्दिर में की पूजा अर्चना

मोदी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान