in

सिरमौर के प्राचीन कटासन देवी मंदिर में रानू मंडल ने गुजारे दो साल

नाहन( ब्यूरो )
कालाअंब-पांवटा साहिब हाईवे पर स्थित प्राचीन कटासन देवी मंदिर में देश की आंखों का तारा बन चुकी रानू मंडल ने लगभग दो साल का वक्त गुजारा है। यह बात मंदिर के समीपवर्ती गांव के रहने वाले लोगों द्वारा कही गई। रेणु अक्सर मंदिर की सराय में रात गुजारती थी तो कई बार हाईवे किनारे वर्षाशालिका में भी सो जाती थी। क्षेत्र के लोग रानू मंडल की कामयाबी में मां कटासन देवी का आशीर्वाद भी मान रहे हैं। लोगों की मानें तो उस समय रानू मंडल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। क्षेत्र के लोगों का महिला से एक रिश्ता सा बन गया था। लिहाजा, हरेक शख्स उसके खाने-पीने की व्यवस्था करने में कोई संकोच नहीं दिखाता था।

फरीदकोट में छलकी जिला सिरमौर की हाटी संस्कृति

आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से 7वीं मौत