in

सिरमौर में तीन दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यषाला का आयोजन

नाहन( प्रे.वि )
तीन दिवसीय जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी की अध्यक्षता में शुरू किया गया। उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाने व सभी विभागों में आपदा के समय समन्वय स्थापित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यशाला जिला प्रशासन सिरमौर व हिमाचल राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सहयोग से लोक प्रशासन संस्थान
हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, आपदा प्रबन्धन हिपा के संकाय देशबन्धू कायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

वर्ष : 23 अंक : 38

बुल्स आई ने दिया मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षा में कुशलता पर प्रस्तुतिकरण