in

स्वावलंबन से व्यक्ति में सजगता आती है-हंसराज

 

चम्बा ( प्रे.वि )
गांधी जयंती के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज की अध्यक्षता में तीसा की ग्राम पंचायत सत्यास में आज व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। हंस राज और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पंचायत के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का आहवान किया। हंस राज ने लोगों से महात्मा गांधी के दिखाये पथ पर चलने का आहवान करते हुये कहा स्वच्छता को अपनाकर ही गांव और देश के विकास के लिये आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने लोगों से तरल एवं ठोस अपशिष्ट के सुरक्षित एवं स्वच्छ निपटान के लिये सूक्ष्म स्तर पर प्रयास करने को कहा। हर व्यक्ति यदि स्वच्छता को अपनाकर अपने नैतिक दायित्वों का पालन करेगा तो निश्चित रूप से इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अपना काम खुद करने में विश्वास रखते थे। स्वावलंबन से व्यक्ति में सजगता आती है और जीवन शैली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों व स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता के महत्व तथा प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर संवाद भी किया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी हेम चंद वर्मा, पंचायत के पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

 

हि.प्र. अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के सचिव बने कमल जीत सिंह

सीनियर सिटीजन हुए सम्मानित