in

स्वास्य मंत्री ने बियोंग में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र व चाडना मे पीएचसी भवन का किया लोकार्पण विपिन सिंह परमार ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र व 43 लाख से निर्मित पीएचसी भवन का किया शुभारंभ

नाहन (प्रे.वि )
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत बियोंग में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र व चाडना में 43 लाख रूपये की लागत से बने पीएचसी के नए भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला सिरमौर में आयुर्वेद विभाग के 90 स्वास्थ्य संस्थान रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे है, जिनमें एक जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय नाहन जहां पर 20 बिस्तरों व आयुर्वेदिक चिकित्सालय पांवटा साहिब में 10 बिस्तरों की सुविधा भी उपलब्ध है तथा जिला में 86 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। उन्होंने कहा कि नाहन में राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा माजरा में आयुर्वेदिक फार्मेसी खोली गई है। आयुर्वेदिक फार्मेसी के जीणोद्धार हेतु चालु वित्त वर्ष में लगभग 46 लाख रूपये खर्च किए जा रहे है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय नाहन में रोगियों को पंचकर्म, षटकर्म, मर्म एवं अलाबू चिकित्सा के साथ-साथ प्रतिदिन प्रातः योग शिविर का आयोजन कर रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2020 के आरंभ में 350 नए डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार में डॉक्टर और स्टाफ नर्स की कमी को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुरधार में जल्द ही डीजीटल एक्स-रे सुविधा उपलब्ध करने की घोषणा की।

6 जून, 2020 तक सिरमौर को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य-डा0परूथी

‘नशा छोड़ो, दूध पियो और स्वस्थ जियो -ऋग्वेद ठाकुर