in

स्वाबलंबी बनने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन का लाभ उठाऐं महिलांए

राजगढ़ ( चौहान )-
प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के समाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाऐं कार्यान्वित की जा रही है जिनमें से राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने में काफी कारगर सिद्ध हो रही है । यह जानकारी शलाणा पंचायत की प्रधान सुमित्रा चौहान ने मंगलवार को उनकी पंचायत में महिला एंव बाल विकास विभाग राजगढ़ द्वारा सशक्त महिला योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने कहा कि महिलाओं को किसी पर निर्भर होने की बजाए स्वयं स्वाबलंबी बनने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना पड़ेगा तभी वह समाज में अपने आप को सबल कहलाएगी। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक राजगढ़ के शाखा प्रबंधक जेके नेगी ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण के वारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होने बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न जमा व् ऋण योजनाओं के साथ साथ प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के वारे में भी महिलाओं को अवगत करवाया। उन्होने महिलाओं को छोटी छोटी बचत करने और सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को दी जानी सहायता का लाभ उठाने की सलाह दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग राजगढ़ सर्कल की पर्यवेक्षिका विमलेश शर्मा ने महिलाओं एवं किशोरियों को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया। इसके अतिरिक्त उन्होने सरकार द्वारा महिलाओं के समाजिक व आर्थिक उत्थान तथा सशक्तिकरण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। शिविर में करीब 50 महिलाओ ने भाग लिया।

जनमंच में परोसे गए खाने की करवाई गई लैबोरेट्री जांच -डॉ0 परूथी ( जनमंच समापन उपरांत आई 47 शिकायतों को ऑनलाइन किया गया है दर्ज )

पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित छलंडा-पीरन सड़क प्रदेश में सबसे अच्छी सड़क