Homeहिमाचलतिरूपति ग्रुप ने उठाया सराहनीय कदम जरूरतमंदों के लिए वितरित करेगा निःशुल्क...

तिरूपति ग्रुप ने उठाया सराहनीय कदम जरूरतमंदों के लिए वितरित करेगा निःशुल्क भोजन दो स्थानों पर दिया जायेगा यह भोजन तिरूपति मेडिकेयर सूरजपुर गेट नं. 1 एवं वाईप्वाईंट महाराजा अग्रसेन चौक स्थित बालन स्वीट शॉप पर समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

पांवटा ( हिका )
तिरूपति ग्रुप द्वारा कोरोना वायरस के चलते शहर में लगे लॉकडाउन के कारण गरीब व जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी देते हुए डायरेक्टर दीपक गोयल ने बताया कि उनके औद्योगिक संस्थान तिरूपति मेडिकेयर सूरजपुर के गेट नं. 1 के बाहर तथा पांवटा साहिब के वाईप्वाईंट महाराजा अग्रसेन चौक पर स्थित बालन स्वीट शॉप में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आज दिनांक 27 मार्च 2020 से गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि यह औद्योगिक समूह सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है तथा समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी रहा है। इतना ही नहीं तारूवाला में स्थित लाला ज्ञानचंद गोयल धर्मार्थ भवन भी तिरूपति ग्रुप की ही देन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments