in

औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी पहुंचाएं प्रत्येक गांव तक

धर्मशाला ( प्रे.वि )-
कांगड़ा जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा संचालित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में आज शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राघव शर्मा ने की। बैठक में सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। एडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन की और से सभी उपमंडल अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को उपयुक्त निर्देश दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी प्रत्येक गांव तक पहुंचाई जानी चाहिए ताकि जिले के जरूरतमंद बेरोजगार युवाओं को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ मिल सके। एडीसी ने कौशल विकास निगम के जिला संयोजक को इस सम्बन्ध में एक जिला स्तर की कमेटी बनाने का निर्देश दिये। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला कांगड़ा में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला संयोजक सुधीर भाटिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में सभी उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में 10 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित करने की कोशिश में जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता सभी अधिकारियों ने की।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की जलेब की अगुवाई

सीसीटीवी कैमरे कार्यशील न होने पर होगी कठोर कार्यवाही ( टोल फ्री नंबर 01899-222211 पर दी जा सकेगी नकल की सूचना )