Homeहिमाचलयूनाईटेड इंडिया इंन्श्योरेंस कंपनी ने नालागढ़ स्कूल को लिया गोद

यूनाईटेड इंडिया इंन्श्योरेंस कंपनी ने नालागढ़ स्कूल को लिया गोद

बीबीएन ( गौतम )
यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने नालागढ़ के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को गोद लिया है। केंद्र की कारपोरेट समाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत कंपनी ने इस स्कूल को गोद लिया है। योजना के तहत कंपनी की ओर से शिक्षा प्रचार व प्रसार के लिए दो लाख रुपये सामान उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि कंपनी के चंडीगढ़ के उपमहाप्रबंधक डा. दलीप कुमार बुवा ने स्कूल प्रबंधकों को सामान सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य विपन शर्मा ने की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। जिसमें 8वीं कक्षा की छात्राओ ने जय श्री गणेशा गीत प्रस्तुत किया। वहीं छठी से आठवीं तक की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी रोहड़ू जाना मेरी अश्मीय गीत पर नाटी पेश कर वाहवाही लूटी। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत वृक्षारोपण से हुई। डा. दलीप कुमार बुवा ने बताया कि कंपनी ने स्कूल के लिए आवश्यक कंप्यूटर, वाटर कूलर, पंखे, लाउडस्पीकर तथा अन्य सामान उपलब्ध कराया। इससे पहले कंपनी पांच अन्य स्कूल गोद ले चुकी है जिसमें दून का पट्टा स्कूल भी शामिल है। स्कूल के प्राचार्य विपन शर्मा ने बताया कि स्कूल में वाटर कूलर की कमी थी। जिसके चलते बच्चों को गर्मियों के दौरान ठंडा पानी मिलेगा। वहीं चार कंप्यूटर लैब में लगाए गए है। इससे जो पुराने कंप्यूटर हो चुके है उनके स्थान पर नए लगा दिए जाएंगे। जिससे छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा दस पंखे दिए गए जिन कमरों में पंखे नहीं थे वहां पर बच्चों को यह सुविधा मिलेगी। कंपनी को ओर से दरियां व टाट पट्टी दी गई जिससे बच्चों को बैठने की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक गीता आनंद, प्रबंधक बीएम भारती, वरिष्ठ मंडल प्रंबधक अश्वनी कृषि, शाखा प्रबंधक निशांत और अंकित आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments