in

पीरन स्कूल की वंशिता को मिला इंस्पायर अवार्ड मानक पुरस्कार

राजगढ़ ( बी.आर.चौहान )
यह जरूरी नहीं कि कॉनवेंट स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी योग्य बनते है जबकि ग्रामीण परिवेश के स्कूलों से शिक्षा ग्रहण करके अनेक महान हस्तियों ने ऊंचाईयों को छुआ है । इसी प्रकार राजगढ़ तहसील के साथ लगते वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में शिक्षा ग्रहण करने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा कुमारी वंशिता ने सांईस विषय में अच्छे अंक लेकर इंस्पायर अवार्ड- मानक पुरस्कार प्राप्त करके स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोश्न किया है । बता दें कि कुमारी वंशिता राजगढ़ तहसील के गांव टीर-गनोह के वेद प्रकाश की बेटी है और पीरन स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने बताया कि कुमारी वंशिता ने छठी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में साईंस विषय में 93 प्रतिशत और ओवर ऑल 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया था । प्रधानाचार्य ने बताया कि कुमारी वंशिता को वर्ष 2019-20 के लिए इंस्पायर अवार्ड- मानक पुरस्कार कार्यक्रम के तहत दस हजार की राशि प्रदान की गई है और इस धनराशि से छात्रा द्वारा सरकार द्वारा दिए गए विषय डिजीटल इंडिया पर मॉडल तैयार किया जा रहा है जिसे आगामी 26-27 दिंसबर को शिमला के कसुम्पटी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय इंस्पायर मेले में प्रस्तुत किया जाएगा ।

प्याज की बिक्री के लिए भंडारण और लाभ की अधिकतम सीमा की तय

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी आवश्यक सेवाएं बहाल करने के निर्देश दिए