in

व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

चम्बा ( प्रे.वि )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल में आज जिला रोजगार कार्यालय जिला चम्बा द्वारा मार्गदर्शन शिविर आयजित करवाया गया । शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के दसवीं, बारहवीं तथा अन्य शैक्षणिक कोर्स पूर्ण करने के उपराँत विषयवार तथा सम्बन्धित सही व्यवसाय के चयन के बारे में जागरूक करना था। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त जिला चम्बा विवेक भाटिया ने शिरकत की । विवेक भाटिया ने छात्रों से अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि दढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से ही हम विकास के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र देश के भविष्य होते हैं। कड़ी मेहनत, सृजनात्मक क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा से ही समाज आगे बढ़ सकता है। अतिरिक्त जिला रोजगार अधिकारी अरविन्द सिंह चौहान, उप-निदेशक शिक्षा ( (उच्च ) जिला चम्बा देवेन्द्र पाल,हेल्थ एंड केअर सेडॉपूनीत परीशर, डा0 नितिका, बागवानी विभाग से किरपाल सिंह, कृषि विभाग से सुरेश कुमार, निदेशक सतीश कुमार, वित्तीय साक्षरता मार्गदर्शक प्रवान कुमार वर्मा, तथा जिला रोजगार कार्यालय से यंग प्रोफेशनल कुमारी तनु प्रमुख वक्ता रहे। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य ललित मोहन तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे । सभी वक्ताओं ने विभिन्न विषयों में रोजगार के अवसरों तथा उनसे सम्बन्धित कोर्सों की जानकारी दी ।

नाहन के श्री साई अस्पताल ने जीता लोगों का दिल

जूनियर पर्यावरण इंजीनियर भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित