in

पोंटिका ऐरोटेक लिमिटिड कम्पनी में 86 अभ्यर्थियों के लिए 6 मार्च को होेगा कैम्पस इन्टरव्यू

नाहन (लो स वि):- मैसर्ज पोंटिका एरोटेका लिमिटिड, पावंटा साहिब कम्पनी में 86 अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए उप रोजगार कार्यालय पावंटा साहिब में 6 मार्च, 2021 को प्रातः 10 बजे कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन  किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की योग्यता आईटीआई, बीएससी, ] B.Pharmacy, M.SC Chemistry  होना अनिवार्य है। इस कम्पनी में Production Aerosol, Production Packing Formulation Research & Development, Manager Analytical Research & Development  के लिए अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी का न्यूनतम अनुभव 2 वर्ष व अधिकतम 10 वर्ष होना चाहिए तथा मासिक न्यूनतम आय 15000 और अधिकतर आय 70000 होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना  आवश्यक होगा।

जगाधरी-पांवटा साहिब रेल का नए सिरे से होगा सर्वेक्षण

हरियाणा विधान सभा की उच्च स्तरीय सर्वोच्च समिति नेवा पहुंची हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय