in

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने की शिरकत

देश विदेश का नाम रोशन करने वाला बैंड हार्मोनी ऑफ़ द पाइंस ने मचाया धमाल

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब(रवीना)

 

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद मुख्य अतिथि को एसडीएम पांवटा साहिब नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि गुरु की नगरी का यह मेला बड़ा ही ऐतिहासिक मेला है और सभी धर्मों के लोगों की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि देवभूमि हिमाचल में हर वर्ष मेले और त्यौहारों का आयोजन धूमधाम से मनाया जाता है। इन आयोजनों में क्षेत्र के लोग अपने परिवारों सहित बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। सिरमौर की बात करें तो सिरमौर जिला में भी विभिन्न मेलों और त्योहारों का आयोजन किया जाता है। उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मेले में सांस्कृतिक संध्याओं का बड़े ही अच्छे से आयोजन किया गया। जिसमे कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

वही इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल ने बेहतरीन गानों से सभी का मनोरंजन करवाया। पिछले बार के वॉइस ऑफ सिरमौर में रहे विजेता दलजीत सिंह ने भी बहुत बेहतरीन प्रस्तुति पेश की। ठीक इसी तरह इस बार भी वॉइस ऑफ  सिरमौर का कंपटीशन रखा गया था जिसमें अंतिम संध्या में विजेता ट्रोफी योगेंद्र सिंह चीमा ने अपने अपने नाम की। उसके साथ ही दूसरे स्थान शोंकी विजेता रहे। और तीसरे स्थान पर विकेश पुंडीर रहे। बता दें कि अंतिम सांस्कृतिक संध्या में देश-विदेश का नाम रोशन करने वाला बैंड हार्मोनी ऑफ द पाइंस ने इस अंतिम सांस्कृतिक संध्या को खूबसूरत बनाया। इस दौरान हार्मोनी ऑफ़ द पाइंस ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की सभी दर्शकों ने खूब इंजॉय किया। इस मौके पर एसडीएम पावटा साहिब गुंजित सिंह चीमा, आईपीएस अदिति सिंह, थाना प्रभारी पता साहब अशोक चौहान,नगर परिषद् अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, पार्षद अंजना भंडारी, पार्षद दीपा शर्मा, मीनू गुप्ता, और पूर्व में महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान नवनियुक्त मनोनीत पार्षद तलविंदर सिंह, महेश खुराना, असगर अली, कई लोग मौजूद रहे।

स्काउट विद प्राउड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्ति करण शिविर

पांवटा साहिब स्थित किड्स पैराडाइज स्कूल में हुई चहल-पहल