in

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई शिलाई व मिनाक कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों द्वारा शिलाई के नजदीकी गांव गवाली में किया गया पौधारोपण 

हिमवंती मीडिया/ नीलम ठाकुर (शिलाई)

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आयाम विकासार्थ विद्यार्थी इकाई शिलाई व मिनाक कोचिंग सेंटर द्वारा ग्वाली गांव में व्रक्षारोपण किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश मे विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) के माध्यम से 1 करोड़ पौधे का संकल्प लिया गया था, जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 1 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया था। और इस आधार पर सिरमौर जिला की शिलाई इकाई द्वारा शिलाई के समीप ग्वाली गांव में आज व्रक्षारोपण का कार्यक्रम सफल हुआ। जिसमे बतौर मुख्यातिथि स्थानीय महाविद्यालय प्रधानाचार्य यशपाल तोमर उपस्थित रहे।

मुख्यातिथि ने बताया कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने चाहिए। वही उन्होंने विद्यार्थी परिषद के इस अभियान की सराहना की। वही इकाई उपाध्यक्ष फिरोजना नेगी ने बताया कि वह पर्यावरण के प्रति विद्यार्थी परिषद को समय-समय पर जागरूक करती रहती है। इसी तरह आज विकासार्थ विद्यार्थी इकाई शिलाई व मिनाक कोचिंग संस्थान द्वारा ग्वाली काली माता मंदिर के पास 800 से अधिक पौधे रोपे गए। इस दौरान इकाई उपाध्यक्ष फिरोजना नेगी, अभिषेक शर्मा,रमन जी,रजत ,करुणा,शीतल पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही मिनाक कोचिंग संस्थान के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

कारगिल विजय दिवस पर पांवटा साहिब में शहीद स्मारक का हुआ लोकार्पण, सुखराम चौधरी, सुरेश कश्यप व बलदेव तोमर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सिरमौर की तीन विधानसभा क्षेत्र के छः मतदान केंद्र के भवनों के नाम में किया गया आंशिक संशोधन