in

भारत सरकार ने इस वर्ष आयुर्वेद दिवस को आयुर्वेदा फॉर पोषण का प्रसंग दिया : डॉ. राजिन्द्र शर्मा

हिमवंती मीडिया/मंडी 

आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज जिला में स्वर्ण जयंति आयुष आरोग्य हेल्थ शिविरों का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, मंडी, सर्कल अस्पताल जोगिन्द्रनगर, सुन्दरनगर, सरकाघाट, करसोग तथा चैलचोक में किया गया । यह जानकारी उप निदेशक, आयुर्वेद डॉ. राजिन्द्र शर्मा ने देते हुए बताया कि भारत सरकार ने इस वर्ष आयुर्वेद दिवस को आयुर्वेदा फॉर पोषण का प्रसंग दिया है ।  इस अवसर पर भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना और हवन भी किया गया ।
उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा 3 दिवसीय शिविर समारोहों का आयोजन  प्रत्येक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया । जिला उपमंडलीय स्तर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए । इस अवसर पर निःशुल्क औषधि वितरण, निःशुल्क रक्त जांच एवं स्वास्थ्य जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि शिविर में जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंडी में 130 मरीज, सर्कल अस्पताल जोगिन्द्रनगर में 427, सुन्दरनगर में 313, सरकाघाट में 297, करसोग में 240, चैलचौक में 253 तथा मंडी सदर में 296 मरीज लाभान्वित हुए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन : भाजपा

पुलिस ने व्यक्ति की तालाशी के दौरान बरामद की 11 पेटिया देसी शराब की