in

इंदिरा गांधी और सरदार बल्लब भाई पटेल के जन्मदिवस को पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा “किसान अधिकार दिवस” के रूप में

 

देहरादून(प्रे.वि.):- उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 को स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी के शहादत दिवस एवं सरदार बल्लब भाई पटेल के जन्म दिवस को पूरे प्रदेश में ’किसान अधिकार दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

इसी कार्यक्रम के तहत 31 अक्टूबर, 2020 को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मा0 अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रातः 1100 बजे देहरादून के गांधी पार्क में “किसान अधिकार दिवस” मनाया जायेगा।

इस कार्यक्रम से पूर्व मा0 प्रदेश अध्यक्ष प्रातः 10:00 बजे इंदिरा मार्केट में स्व. इंदिरा गांधी की मूर्ति एवं घंटा घर स्थित सरदार बल्लब भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। 

मुख्यमंत्री सुंदरनगर क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगात

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव का परिणाम हुआ घोषित