in

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली श्वेता नैथानी बनी लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी का माहौल

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड

उत्तराखंड की सैन्य परंपरा को निभाने में अब बेटियां बेटों से कंधा मिलाकर चल रही है। आज हर क्षेत्र में पहाड़ के बेटियों को डंका बज रहा है। पहाड़ से एक के बाद एक प्रतिभाएं निकल रही है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार की श्वेता नैथानी का, जो बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना का हिस्सा बन गई है।

मूल रुप से पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर प्रखंड चैधार गांव निवासी श्वेता नैथानी की प्रारंभिक पढ़ाई कोटद्वार से ही पूरी हुई। जिसके बाद श्वेता ने कोटद्वार महाविद्यालय से स्नातक करने के उपरांत कोलकाता के कमांड हास्पिटल से चार वर्षीय बीएससी कोर्स किया। अब 26 अप्रैल को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में उन्होंने कमीशन प्राप्त कर लिया है। इसके बाद श्वेता बतौर लेफ्टिनेंट सैन्य चिकित्सालय कानपुर में नियुक्त हो गई है।

बताते चलें कि वर्तमान में श्वेता नैथानी परिवार के साथ कोटद्वार की ध्रुवपुर में रहती हैं। श्वेता नैथानी की आर्मी मेडिकल कॉर्प्स यानी एएमसी में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनने की खबर से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

दिनेश कुमार अग्रवाल की रस्म पगड़ी 8 मई दिन रविवार को

वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट व उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य अनिल नेगी नहीं रहे