in

उत्तराखंड सरकार लगातार बढ़ा रही लोगो की मुसीबते , बिजली के बाद बढ़ाए पानी के रेट

हिमवंती ब्यूरो/देहरादून 

उत्तराखंड में लगातार चल रहे कोरोना कर्फ्यू से जहां आम व्यक्ति की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, वहीं सरकार ने  पहले बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की और अब पानी की कीमतें भी बैकडोर से बढ़ा दी गई हैं। पानी के बिलों में सामान्यत तौर पर 15 से बीस फीसद की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं, ग्रामीण क्षत्रों में जहां पहले पानी की कीमत मामूली वसूली जाती थी, वहां तो इस बार दोगुना राशि का बिल भेजा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में सौ से सवा सौ के बिल जहां दिए जाते थे, अबकी बार वहां दो से ढाई सौ रुपये तक के बिले भेजे जा रहे हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी पंद्रह से बीस फीसद की बढ़ोत्तरी की जा रही है। मलीन बस्तियों में करीब पांच फीसद की बढ़ोत्तरी की गई। पहले जहां 690 का बिल भेजा गया, वहीं इस बार वहां 726 रुपये का बिल भेजा गया। यानी 36 रुपये की यहां बढ़ोत्तरी की गई। यहां अब पांच फीसद पानी के रेट बढ़ाए गए हैं।

स्वर्ण जयंती आश्रय योजना से मिला लोगो को आसरा

भारतीय जनता पार्टी की 19 तारीख को वर्चुअल कार्यसमिति होगी संपन्न