in

एनएचपीसी ने सिखाए“साईबर क्राईम” से निपटने के तरीके

 

कुल्लू(दीपक कुल्लूवी):- भारत सरकार द्वारा अक्टूबर माह को “ राष्ट्रीय साईबर सुरक्षा माह” मनाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत पार्बती-III पावर स्टेशन में वेबनार के माध्यम से सभी कार्मिक व कांट्रैक्ट स्टाफ के लिए एक “साईबर सिक्यूरिटी वर्कशाप” का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यशाला में पार्बती-III के आई-टी इंजीनियरों प्रणब कालीता और धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी कार्मिकों को उनके ईमेल हैकिंग, बैंक एकाऊंट हैकिंग से बचाव , डाटा मैन्यूप्लेशन, पासवर्ड बानाने में सावधानियां, वायरस आईडेन्टीफीकेशन,फेक कॉल सिक्यूरिटी और साईबर क्राईम की रिपोर्टिंग के बारे में अवगत करवाया ।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख बिक्रम सिंह ने कहा कि कि हम अपने अधिकतर कार्य डिजटली कर रहे है, जैसे बैकिंग,एजूकेशन, प्रशिक्षण आदि तो एसे में हमें ““साईबर सिक्यूरिटी” को भी अच्छे प्रकार से समझने की जरूरत है ताकि हम अपने और अपने संगठन परिवार को इस गंभीर अपराध व नुकसान से बचा पाएं। उन्होने भारत सरकार की इस पहल की सराहना भी की ।

24 अक्तूबर को होंगे 300 कस्टमर केयर एक्ज़ीक्यूटिव के लिये साक्षात्कार

पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से बरामद किए 2800 नशीले कैप्सूल