in

एसडीएम ने रंग हाथो पकड़ा भटौली कलां में अवैध खनन करने वालो को

बीबीएन(कविता गौत्तम):- जहां दो दिन प्रदेश सरकार ने कोरोना की चेन तोडने के लिए सभी व्यापारिक संस्थान व बाजार बंद रखने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को अभी भी नदियों में अवैध खनन करने की होड मची हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद कोविड के नियमों की अनुपालना करवाने के लिए एसडीएम नालागढ़ महेन्दर उपमंडल में लगातार गश्त करके पैनी निगाह रख रहे हैं। हालांकि जब कुछ अन्य अधिकारी अपने घरों तक सिमटे रहे, वहीं एसडीएम लगातार औचक निरीक्षण व चैकिंग को अंजाम दे रहे हैं। वह जब भटौली कलां की ओर जा रहे थे तो रास्ते में उन्होने भटौली कलां में निर्माणाधीन टूल रुम व आरटीओ दफतर के निकट बाल्द नदी में एक जेसीबी व टिप्पर को खनन करते देखा तो तुरंत गाडी नदी की ओर मोडी। वहां पर उन्होने पाया कि एक जेसीबी खनन करके टिप्पर प ट्रैक्टर लोड कर रही थी।
एसडीएम ने जब उनसे वैध परमिट व लायसेंस मांगा तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाए। ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड कर भाग गया। एसडीएम नालागढ़ ने तुरंत बरोटीवाला थाना को सूचना दी तो एक टीम वहां से तुरंत वहां पहुंची और खनन माफिया द्वारा खनन में प्रयुक्त किए जाने वाले तीनों वाहन कब्जे में ले लिए। बरोटीवाला पुलिस ने सभी वाहनों को थाने ले गई और आरोपियों के बयान दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। एसडीएम ने कहा कि माईनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अभी जुर्माने का आकलन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह सारा माल टोल बैरियर के निकट चल रहे एक क्रशर में ले जाया जा रहा है। उस क्रशर मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। अवैध खनन करने वाले कोई वैध लायसेंस व अनुमति प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया है।

कांग्रेसजन आय दिन जनता में भ्रम फैलाने की करते रहते है कोशिश : रीना कश्यप

आईआईएम सिरमौर द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया सेमिनार