in

एसडीएम सौम्या पांडेय बनी कामकाजी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत्र

 

 

गाजियाबाद(प्रे.वि.):- मोदीनगर की एसडीएम सौम्या पांडेय अपनी नवजात बेटी के साथ ऑफिस की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। मातृत्व प्रेम और फर्ज के बीच उन्हाेंने ऐसा तालमेल स्थापित किया है वह देश ही नहीं दुनियाभर की कामकाजी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत्र बन गई हैं।

सौम्या पांडेय कोरोना काल में माँ बनी और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। बड़ी बात यह है कि कोविड-19 महामारी के दौर में भी उन्हाेंने अपने कर्तव्य से मुंह नहीं माेड़ा और मां बनने के महज 22 दिन बाद ड्यूटी ज्वाइन कर ली। ड्यूटी के साथ-साथ वह अपनी बेटी की भी अच्छी तरह से देखभाल कर रही हैं। 

सौम्या पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय जिम्मेदारी से काम करने का समय है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जिला प्रशासन को वह अपना परिवार मानती हैं। ऐसे में वह अपनी दोनों जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाना चाहती हैं। सौम्या पांडेय प्रयागराज की रहने वाली है। वह आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह गाजियाबाद के मोदीनगर में एसडीएम के पद पर नियुक्त हैं।

 

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एचपीयू ने छात्र मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

14 अक्तूबर से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन आरम्भ किया जाएगाः बिक्रम सिंह