in

कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सरकार द्वारा चलाई गई योजना से वंचित, मजदूर नेता प्रदीप चौहान जन जन को जागरूक करने का कर रहे कार्य

हिमवंती मीडिया/प्रीति चौहान

प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के मुफ्त इलाज हिम केयर कार्ड योजना बनाई गई है। लेकिन जमीनी स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना नहीं पहुंच पाती। इसी को मद्देनजर रखते हुए मजदूर नेता एवम भगांनी जोन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

यही नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रदीप चौहान ने विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों के प्रधानों और समाज सेवियों से भी आग्रह किया है की इन दिनों हिम केयर कार्ड बन रहे है। जिससे गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि अपनी-अपनी पंचायतों में अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी दें और उनके कार्ड बनवाए, ताकि गरीब लोगों को इसका फायदा मिल सके।

8 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 13 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

सरकार रेशमकीट पालन से जुड़े किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : बिक्रम सिंह