in

कांडों-भट्नोल के लोग पानी के लिए हुए परेशान, समाधान के लिए सरकार से लगाई गुहार

पावंटा(प्रेवि):- कांडों-भट्नोल की उठाऊँ पैंय जल योजना 14 सालो से लगातार सवालो के घेरे मे है| इस योजना पर करोडो रुपए खर्च करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ| यदि लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते है तो दो दिन के लिए पानी चलाया जाता है और उसके बाद फिर से वही स्थिति पैदा हो जाती है| हर रोज गांव मे महिलाओ को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है| IPH विभाग लगातार इस विषय मे चुप्पी बनाए हुए है|

स्थानीय लोगो का कहना है कि IPH विभाग द्वारा गांव मे कई घरो को दो-दो कनेक्शन दिए जा रहे है और आस-पास के गावो के लिए भी पानी की मोटी -मोटी लाइने बिछा दी है| ऐसे मे जाहिर है कि पानी पहले से कम है और ऊपर से IPH विभाग कई लोगो को पानी के डबल-डबल कनेक्शन दे रहा है| लोगो द्वारा अगर यह शिकायत IPH विभाग को की जाती है तो विभाग हर बार कुछ ना कुछ सफाई देकर अपना पल्ला झाड़ देता है और ना ही वह मौके पर जाकर लोगो की समस्याओ को समझने का प्रयास करता है|

कांडों-भट्नोल के लोगो का कहना है कि उनका सरकार से और वर्तमान विधायक हर्षवर्धन ठाकुर, पूर्व विधायक व वर्तमान मे खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर और वर्तमान मुख्यमंत्री और IPH मंत्री से आग्रह है की इस समस्या का समाधान करे और रौनहाट तथा शिलाई जल विभाग पर कठोर कार्यवाही करे|

महामाया बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रों के लिए प्रशासन ने जारी की एसओपी

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव