in

काठ व रामशहर में लोगो ने करवाया टीकाकरण

बीबीएन(कविता गौतम):-  काठा व रामशहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब लोग स्वेच्छा से टीकाकरण के लिए  आगे आ रहे है। टीकाकरण महोत्सव के दौरान लोगों ने स्वेच्छा से टीकाकरण करवाया। सरकारी छुट्टी होने के  बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे। दोपहर1 बजे तक 101 लोगों का पंजीकरण हो चुका था तथा लोगो को टीका लग चुका था। इनमें 85 साल की बूजुर्ग महिला भी शामिल है। लोगों ने बताया कि किसी को भी टीके के बाद किसी किस्म की समस्या नही  हुई।उधर बीएमओ केडी जस्सल ने बताया कि पूरे खंड में टीकाकरण महोत्सव के दौरान 4969 लोगों ने टीकाकरण करवाया तथा कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि वेक्सीन पर्याप्त मात्रा में आ रही है और उन्हने लोगों से आग्रह किया है कि बे खुद भी टीका लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

डलहौजी सिविल अस्पताल को मिला कायाकल्प अवॉर्ड

मुख्यमंत्री ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की