in

किशनपुरा के पुलिस मैदान में आयोजित किया गया पुलिस स्मृति दिवस

 

 बीबीएन(कविता गौतम):- पुलिस ने किशनपुरा के पुलिस मैदान में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में एसपी समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस वर्ष शहीद हुए 265 पुलिस कर्मियों को याद किया और शहीदी स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों ने स्मरणोत्सव दिवस परेड के सिलसिले में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया। जिसकी सलामी पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने ली।   

रोहित मालपानी  ने इस अवसर पर कहा कि चीनी सेना ने भारतीय सीमा का उल्लंघन करते हुए घात लगाकर हमला किया  था। तब सीआरपीएफ के गश्ती दल के 10 सीआरपीएफ जवान इलाके का बचाव करते हुए शहीद हो गए थे। तब से यह दिन प्रतिवर्ष शहीदी दिवस के रूप में मनाते है। उनका कहना था कि  इस दिन साल भर शहीद हुए जवानों का नाम लेकर स्मरण किया जाता है और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती है।

कोतवाली-ज्यूल सड़क पर व्यय होंगे 14.50 करोड़: विशाल नेहरिया

पुलिस लाईन नाहन में “पुलिस स्मृति दिवस” के उपलक्ष में शहीद हुए पुलिस जवानों के सम्मान में किया गया स्मृति परेड़ का आयोजन