in

कुल्लु में सक्षम गुड़िया बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर कि गई चर्चा

हिमवंती मीडिया/कुल्लु
सक्षम गुड़िया बोर्ड की बैठक का आयोजन जिला परिषद हॉल में बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पुलिस सहित शिक्षा आदि विभागों से जुड़े मसलों पर चर्चा की गई। शिक्षा अधूरी छोड़ने वाली छात्राओं का डाटा एकत्र करने और उनकी पढ़ाई में सहायता करने, मेधावी छात्राओं की जानकारी जुटाने उनको सम्मानित करने और प्रोत्साहन देने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान हिंसा से पीड़ित महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर द्वारा मदद करने पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 11.01.2019 से जिला में वन स्टॉप सेंटर कार्यरत है।
बैठक में महिला शक्ति केंद्र योजना, बाल बालिका सुरक्षा योजना, बेटी है अनमोल योजना और विधवा पुनर्विवाह योजना आदि योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस और शिक्षा विभाग को महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ते साइबर क्राइम पर जागरूकता शिविर आयोजित करने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए। सभी शिक्षण संस्थानों में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने पर भी मंथन किया गया। बैठक में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद, जिला बाल संरक्षण अधिकारी वीना शर्मा, सदस्या सक्षम बोर्ड बिंदिया, महिला मोर्चा अध्यक्षा मीना सहित विभिन्न बाल विकास परियोजना अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में पत्रकारों को मिलने वाली सहायता के कोष और पेंशन मे 20 लाख की वृद्धि

कोविड-19 टीकाकरण अमृत महोत्सव अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ