in

कुल्लू अस्पताल में शल्य चिकित्सकों का बड़ा कारनामा, गरजा राम के दोनों घुटनें बदलकर सफल सर्जरी को दिया अंजाम

हिमवंती मीडिया/रमेश कँवर(कुल्लू)
 बिलासपुर के 72 वर्षीय गरजा राम के दोनों घुटनों में बीते चार सालों से लगातार दर्द रहती थी। अनेक जगहों पर उपचार करवाने के बावजूद गरजा राम के घुटनों को दर्द से कतई निजात नहीं मिल सकी। दर्द ने रातों की नींद मानों पूरी तरह से छीन ली थी। गरजा राम ने मानों अब दर्द के साथ जीना सीख लिया था।
पिछले कुछ महीनों के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हिप ट्रांसप्लांट, घुटना ट्रांसप्लांट जैसे बड़े सफल आप्रेशन किए गए हैं। इस प्रकार की सर्जरी केवल बड़े अस्पतालों में होती रही है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को ऐसी कुछ बड़ी सफल शल्य चिकित्साओं के उपरांत काफी पहचान मिली है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चार जिलों कुल्लू, मण्डी, लाहुल स्पिति तथा चंबा के पांगी क्षेत्रों से लोग उपचार के लिये आते हैं।
बिलासपुर के गरजा राम ने भी कुल्लू अस्पताल में हाल ही में हुई सर्जरी के बारे में सुना और तुरंत से कुल्लू अस्पताल आने का फैसला लिया। अस्पताल में शल्य चिकित्सकों ने गरजा राम के कुछ आवश्यक परीक्षण करके तथा अन्य बीमारियों की अच्छे से जांच करके गरजा राम के एक घुटने को पूरी तरह से बदलने का निर्णय लिया। गरजा राम की सहमति के उपरांत तथा आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अंततः 12 जनवरी, 2022 को एक घुटने को पूरी तरह बदल कर एक सफल सर्जरी को अंजाम दिया। यह सर्जरी युवा शल्य चिकित्सक डॉ. संतुष्ट ने की जिसमें डॉ. राजीव तथा डॉ. ईशा ने एनेस्थिसिया दिया।
घुटने की सर्जरी के उपरांत एकदम से पीड़ा से राहत पाते देख गरजा राम ने अपने दूसरे घुटने को भी बदलने के लिये चिकित्सकों से आग्रह किया। महज तीन दिन बाद डॉ. संतुष्ट ने 15 जनवरी को दूसरा घुटना भी पूरी तरह से बदल दिया। अब गरजा राम सहज रूप से अपने पांव पर आसानी से खड़ा हो रहा है और दर्द मानों पूरी तरह से गायब हो गई है। वह काफी खुश है और गरजा राम का कहना है कि जीवन के कुछ और साल वह खुशी के साथ बसर कर पाएगा। गरजा राम ने क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत बड़ा पुण्य का कारनामा डाक्टरों ने किया है जिससे मुझे जीवन जीने की आस बंधी है। मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के तहत मुफ्त उपचार के लिये गरजा राम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त किया है।

कोरोना से एहतियातन बरतें लोग : विधायक पवन नैय्यर

जिला मे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे पुस्तकालय