in

कुल्लू दशहरा देश के लोगों के लिए एक महत्त्वपूर्ण आयोजन

शिमला ( प्रे.वि )
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 8 अक्तूबर से 14 अक्तूबर, 2019 तक सप्ताहभर चलने वाले अन्तरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव की तैयारी सम्बन्धी राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू दशहरा देश के लोगों के लिए एक महत्त्वपूर्ण आयोजन है और इसकी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि हिमाचली कलाकारों को इस आयोजन में भाग लेने के पर्याप्त अवसर दिए जाने चाहिए ताकि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और इसे निखारने का उपयुक्त अवसर प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण खेल गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कबड्डी और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले के दौरान निरतंर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24 घण्टे जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

राज्यपाल कलराज मिश्र के सम्मान राजभवन में विदाई समारोह

सैर जगास में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन