in

कुल्लू-मनाली में सीआईएसएफ के अधिकारियों तथा जवानों ने किया वृक्षारोपण

कुल्लु(दीपक कुल्लुवी):- कुल्लू मनाली विमान पत्तन पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों तथा जवानों ने  विवेक कुमार सहायक कमांडेंट, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कुल्लू मनाली विमान पत्तन के नेतृत्व में वृहत वृक्षारोपण का आयोजन किया। जिसमें गाँव के प्रधान आशा ठाकुर एवं गाँव के लोगों का विशेष योगदान रहा है।

वृक्षों की उपयोगिता पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए वन विभाग के देव वन जरड में सीआईएसएफ के जवानों ने अपने इस अभियान के दौरान प्रथम चरण में 400 वृक्षों को लगाते हुए हजारों वृक्षों को लगाने का संकल्प लिया है। साथ-साथ लोगों को ऐसे समय में कोबिड -19 के बारे मे जागरूक किया तथा कठिन परिस्थितियों में हर प्रकार के चुनौति से निपटने के लिए लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं। ऐसे समय में जब हिमाचल में लगातार वृक्ष काटे जा रहे हैं ऐसे वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।

पांवटा साहिब उपमण्डल के बद्रीपुर में वार्ड न0 1 के मकान न0 13/1 से सम्पूर्ण सिंह के घर तक के क्षेत्र को छोड अन्य क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन से बाहर- डीएम

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक बार फिर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू