in

कोटडी ब्यास स्कूल में “चाइल्ड लाइन सिरमौर” द्वारा बच्चों को किया गया जागरूक

हिमवंती मीडिया /पांवटा साहिब (नीलम ठाकुर)

चाइल्ड लाइन सिरमौर द्वारा शहीद कमल कांत मेमोरियल कोटडी ब्यास स्कूल में ओपन हाऊस के माध्यम से बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें चाइल्ड लाइन के सदस्य सुरेश पाल व कुमारी शुभम् ने बच्चों को चाइल्ड लाइन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई l चाइल्ड लाइन टीम सदस्य सुरेश पाल द्वारा इस ओपन हाउस की शुरुआत में बच्चों को चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 के बारे में बताया गया कि अगर आप किसी भी बच्चे को मुसीबत में देखते हैं तो आप उस बच्चे की मदद के लिए के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं जो भी इस नंबर पर कॉल करता है उसकी जानकारी गुप्त रखी जाती है।

बच्चों के अधिकारों के बारे में, जेo जेoएक्ट 2015, बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986,बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उसके बाद कुमारी शुभम् द्वारा बच्चों को अच्छा स्पर्श- बुरा स्पर्श तथा पोक्सो एक्ट 2012 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था व चाइल्ड लाइन सिरमौर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता पुष्पा खंडूजा व नीरज बंसल ने बच्चों को जागरूक किया व साथ ही कोटडी ब्यास ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे l

इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिये बनेंगे 100 स्टेशन:-उपायुक्त सिरमौर

रैन बसेरा में बेसहारा व्यक्ति के लिए पूर्ण व्यवस्था:- डीसी