in

कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए डेटोल कंपनी ने अपने ब्रांड पर प्रकाशित किया पूर्णिमा जम्वाल का चित्र

हिमवंती मीडिया/ हमीरपुर 

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की शिक्षिका पूर्णिमा जम्वाल को कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने पर डेटोल कंपनी ने अपने ब्रांड पर उनका चित्र प्रकाशित किया है। पूर्णिमा ने बताया कि डेटोल कंपनी ने एक कैंपेन शुरू किया था, जिसमें कोरोना काल में लोगो को जागरूक करने के लिए अहम रोल अदा करने वाले व्यक्ति का चित्र वह अपने ब्रांड में प्रकाशित करेगी।

इसी कड़ी के तहत पूर्णिमा जम्वाल ने लोगो और स्कूली छात्रों को कोरोना के बारे में जागरूक किया है। पूर्णिमा ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में लोगों को उनके घर जाकर इस महामारी के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और बार-बार हाथ धोने के बारे में बताया। इसी के चलते डिटोल कंपनी ने उनका चित्र अपने ब्रांड में प्रकाशित किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए सोशल मीडिया और हर जगह से लोग बधाई दे रहे है।

 

कुलदीप ठाकुर बने जिला सिरमौर भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में विकास की गति को मिली रफतार : महेन्द्र सिंह ठाकुर