in

क्योरटेक  ग्रुप व अमित सिंगला वेलफेयर सोसायटी ने किया पौधारोपण

हिमवंती मीडिया/ बीबीएन
गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर क्यूरटेक ग्रुप व अमित सिंगला वेलफेयर सोसायटी ने क्यूरटेक प्रांगन व गौशाला में 101 पौधा लगा गणेशोत्सव मनाया।  इस अवसर पर क्यूरटेक ग्रुप के एम डी व अमित सिंगला सोशल वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला सहित स्टाफ व कर्मचारियों  ने यहां पौधरोपण किया। उल्लेखनीय  है कि अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी पंजाब हरियाणा सहित क्षेत्र में  पौधरोपण हर वर्ष करती आई है। सुमित सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि हर प्राणी को पौधारोपण करना जरूरी है क्योंकि कोविड महामारी में पर्यावरण अच्छा होने के कारण आज भारत कोविड मुक्त हुआ है व आजकल जो गांव में बहुत मात्रा में बीमारियां फैलती जा रही है है उसका इलाज नीम, ग्लो,कपूर,बिल पत्र, कड़ी पत्ता जैसे वृक्षों के पत्ते प्रयोग किए जा रहे जिससे सैंकड़ों बीमारियां खत्म हो रही हैं।  क्यूरटेक ग्रुप व अमित सिंगला सोशल वेल्फेयर सोसायटी द्वारा हर साल हजारों की तादाद में पौधारोपण किया जाता है जो पौधे अब वृक्ष बन चुके हैं।  सिंगला ने आह्वान किया कि सभी प्रण ले कि पौधा लगाना सबका नैतिक कर्तव्य है वह अवश्य लगाना चाहिए। क्यूरटेक ग्रुप के एम डी सुमित  सिंगला ने  इस अवसर पर कहा कि धरती बचाओ , जीवन बचाओ और  जीवन को खुशहाल बनाओ। कहा कि इस भाव को आत्मसात करते हुए  आइए हम सब मिलकर ये संकल्प लें कि हम हमेशा अपनी जीवनचर्या में पृथ्वी और पृथ्वी से प्राप्त संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन करेंगे।वैसे मानव जाति की जिम्मेदारी इस भूमि सुधार के लिए और भी अधिक हो जाती हैं इसके लिए कोई खास दिवस नही बल्कि रोजाना की दिनचर्या में हम पृथ्वी संरक्षण हेतु योगदान करते रहें इसी से सम्पूर्ण विश्व का कल्याण होगा। पृथ्वी स्वस्थ तो हम सुरक्षित रहेंगें।
अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व  क्यरटेक के एमडी  सुमित सिंगला ने कहा कि  पौधारोपण कर प्रण लें कि  ग्लोबल वार्मिंग व भारी मानसून के चलते अधितर पौधारोपण करें ताकि फैल रही बीमारियों से निजात मिले। उन्होंने कहा की  कोरोना काल में भी नीम,कपूर आदि रामबाण औषधि साबित हुई थी व  विश्व को निजात मिली थी।
इस मौके पर अमित सिंगला वेलफ़ेयर सोसाइटी डिप्टी एम डी रिशु सिंगला, तपन विश्वास, बुध राम, रोहित,,शांति गौतम, कविता,निहारिका, प्रिंस, लक्की,निधि,,पूजा,प्रियंका,वीरेंद्र कुमार,डी के पंकज कुमार,संजीव, राज प्रतिमा,  आदि मौजूद रहे।

केंद्र ने प्रदेश के लिए एसडीआरएफ की द्वितीय किश्त जारी की

भाजपा विजयश्री के लिए अग्रस- बिंदल