in

खनन माफिया पर ठोका 80,000 रूपये का जुर्माना

 

पांवटा(रमौल):- पांवटा वन मण्डल द्वारा अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए अवैध खनन करने वालों को धर दबोचा व मौके पर ही 80,000 रूपये का जुर्माना किया गया। यह जानकारी देते हुए पांवटा वन मण्डल अधिकारी कुणाल अंग्रीश ने आगे कहा कि राजबन वन क्षेत्र में गिरि नदी के किनारे छापा मारी करते हुए ए.सी.एफ. ट्रेनी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बीओ हरिचंद, वन रक्षक वीरेन्द्र, विजय तथा अनिता ने अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टरो को घेर लिया।

ट्रैक्टर चालकों ने भागने का प्रयास तो किया, परन्तु टीम के सदस्यों ने बड़ी सावधानी के साथ उन्हे दबोच लिया। उधर बहराल वन क्षेत्र के घुत्तनपुल खाले में स्थानीय वन रक्षकों, हिमानी, अमरीक तथा कबूल सिंह की टीम ने अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकडा़। भारतीय वन अधिनियम के अनुसार सभी वाहनों पर कुल मिला कर 80,000 रूपये की धनराशि का जुर्माना किया गया।

शिमला रैली में भाग लेने गए पांवटा के कांग्रेसी

डाक विभाग में प्रत्यक्ष अभिकर्ताओं की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित