in

गांव तक सडक़ पहुंचाने में जुटी सामाजिक संस्था व लोग

बीबीएन (कविता गौतम):- देश को आजाद हुए कई साल हो गए लेकिन आज भी कई गांव सडक सुविधा से अछूते हैं। विभिन्न कारणों से यह सडकें नहीं बन पाई जिसमें कई बार वन भूमि, कई बार किसी निजी भूमि तो कई बार कई और कारण आडे आ जाता है। सरकार तो सडक बनाना चाहती है लेकिन कई पेचीदगियां सामने आ जाती है। लेकिन नालागढ़ उपमंडल की दूरदराज पंचायतों व लोगों ने स्वयं की प्रेरणा से आगे आकर अपनी निजी जमीने देकर भी सडकें बनाने का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। नालागढ विधानसभा की लूनस पंचायत में रंडाला से रजवाहन तक कुलदेवी माता तक रोड का लोक निर्माण विभाग रामशहर सर्वे करवाने से पहले कुलजा माता के विजय ध्वज की स्थापना रंडाला में की गयी।
जग सेवा आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष जगपाल सिंह राणा ने बताया कि जब रंडाला से रोड कूलदेवी तक पहुँच जायेगा तब माता के इस पवित्र ध्वज को माता के मन्दिर में चढ़ाया जाएगा। इसे लगाने का मतलब यह है की इस रोड में कोई भी राजनीति ना कर सके ओर ना ही कोई रुकावट डाल सके।जो रुकावट डालेगा उसे माता रानी श्राप देगी। क्योंकि गलोट से रोड के लिए जिन्होंने भी जमीन दी है वो सिर्फ़ कुलदेवी तक रोड पहुँचाने के लिए दी थी। अब सभी लोगों ने माता तक सीधा रोड ले जाने के लिए सहमति जतायी है। जिसकी लम्बाई लगभग डेढ किलोमीटर है। उन्होने कहा कि अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही आप रोड द्वारा माता के मन्दिर तक जा सकेंगे ओर इसके नज़दीकी गाँवों को भी इस रोड से जोड़ा जाएगा

पदोन्नत हुए अविनाश शारदा

होम क्वॉरेंटाइन का उलंघन करने पर मामला दर्ज, संस्थागत क्वॉरेंटाइन भेजा ।