in

गोविन्द सिंह ठाकुर ने किया राजकीय उच्च पाठशाला न्योली का विधिवत शुभारंभ

हिमवंती मीडिया/रमेश कँवर(कुल्लु)
शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने राजकीय उच्च पाठशाला न्योली का  विधिवत शुभारंभ किया ।  इस अवसर पर उप निदेशक उच्चतर शिक्षा शांतिलाल ने मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट जनों का स्वागत किया । मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला न्योली पन्ना लाल ने भी मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा पाठशाला की समस्याओं से भी अवगत कराया । स्कूल प्रबंधन समिति ने भी मुख्य अतिथि के समक्ष अपनी मांगें रखी । इस कार्यक्रम मे स्कूल के विद्यार्थियों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी । मन्नत कला मंच ने भी इस उपलक्ष पर नुक्कड़ नाटक, समूह गान व गीत संगीत के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी ।
इस अवसर पर मुख्यातिथी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को शिखर पर ले जाने के लिये वचनबद्ध है इसी का नतीजा है कि आज प्रत्येक गांव व पंचायत के सभी स्कूलों को स्तरोन्नत किया जा रहा है ताकि प्रत्येक बच्चे को अपने घर के समीप ही अच्छी शिक्षा मिल  सके । उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि नये सत्र से कुल्लू महाविद्यालय हिन्दी, संस्कृत, इतिहास व टुरिज़्म की स्नातकोत्तर कक्षायें शुरू की जा रही है । हरिपुर कॉलेज मे भी बाणिज्य संकाय की स्नातकोत्तर कक्षायें शुरू की जा रही है । जिला कुल्लू पर्यटन की दृष्टि से दूनिया मे जाना जाता है और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये रोहतांग में व्यास ऋषि की 60 फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा। नगर मे 40 बीघा जमीन मे होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जायेगा ताकि लोग अपना व्यवसाय सुदृढ़ बना सके ।

जिला मंडी में 1,48,188 विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो

कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए 6 बच्चों को प्रदान की गई प्रधानमंत्री केयर सहायता कीट