in

चाडना के मौजा चुनवी बोर्ड में त्रिपूरा राज्य के 8 प्रवासी मज़दूरों को समय पर उपलब्ध करवाया गया राशन-डॉ0परूथी

नाहन(लो.स.वि.):- उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथीे ने एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का खण्डन करते हुए बताया कि नौहराधार के पटवार वृत चाडना के मौजा चुनवी बोर्ड में लॉकडाउन के कारण त्रिपूरा राज्य के 8 प्रवासी मजदूर रूके हुए थे, जिन्हें प्रशासन की ओर से राशन न मिलने के बारे में खबर प्रकाशित हुई थी।
     

उन्होंने बताया कि तहसीलदार नौहराधार द्वारा छानबीन करने पर पाया गया कि सभी प्रवासी मज़दूरों को 22 जून, 2020 को चाडना के उचित मूल्य की सरकारी डिपू से 80 किलो चावल व दालें व सरकार की ओर से मिलने वाला राशन बिना किसी कीमत के उपलब्ध करवाया गया है तथा समाचार पत्र मे प्रकाशित प्रवासी मज़दूरों को राशन न मिलने की खबर के तथ्य सही नही है।

रेणुकाजी तीर्थ के सन्यास आश्रम में स्वामी मोहनपुरी की पुण्यतिथि मनाई गई श्रद्धा के साथ

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बनी स्वरोजगार का बड़ा माध्यम