in

छात्राओं को पुलिस विभाग की तरफ से आत्मरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण

हिमवंती मीडिया /बद्दी (शांति गौतम)
सीनियर सेकेंडरी स्कूल नण्ड व बाहा में  प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए जिनमे पुलिस विभाग के लोगों ने छात्राओं को आत्म रक्षा के दांवपेंच सिखाए। नण्ड पाठशाला में कक्षा नवमीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक की 83 छात्राओं को पुलिस विभाग की तरफ से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पाठशाला प्रधानाचार्य राम प्यारा गौड़ ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होगा तथा विकट परिस्थितियों में वह अपनी रक्षा कर सकती हैं। इस अवसर पर दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह राणा ,संतोष कुमारी ,तमन्ना, राजकुमार,नरेश कुमार शर्मा, प्रितपाल सिंह ,नारायण दास, सतीशकुमार, यशपाल नेगी, तृप्ता देवी सुरेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहा में  75 लड़कियों ने सुरक्षा के गुर सीखे। पुलिस थाना नालागढ़ से महिला आरक्षी राजकुमारी ने विद्यालय की लड़कियों को सुरक्षा के दांव पेंच सिखाएं। 10 दिन तक चले इस शिविर में लड़कियों को अपनी सुरक्षा करने हेतु विभिन्न सुरक्षा संबंधी दावपेंच लड़कियों को सिखाए गए। समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद संख्यान ने पुलिस विभाग नालागढ़ का धन्यवाद किया।

ग्राम पंचायत गुम्मा में श्रमदान शिविर का आयोजन

पीएम किसान लाभर्थियों के 4 फरवरी तक अपडेट होंगे ईकेवाईसी :- चेतन चौहान