in

जरुरतमंद नौनिहालों की मदद को आगे आया वेदांत फाऊंडेशन

हिमवंती मीडिया/एस गौतम
वेदान्त फाउंडेशन जिला इकाई सोलन के अध्य्क्ष अखिल गौतम के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चों की सहायता की गई। बददी के निकट मानपुरा व नालागढ़ कस्बे के फेस थ्री स्लम एरिया में कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो को मास्क वितरित किये गए तथा घर में रहने की नसीहत दी गई।
जिला अध्य्क्ष अखिल गौतम का मानना है कि शारीरिक दूरी के जरिये ही कोरोना जैसी घातक महामारी से निपटा जा सकता है। इसके लिए आमजनमानस का जागरूक होना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर वेदांत फाऊंडेशन के जिला प्रधान अखिल गौतम के अलावा नालागढ़ की टीम वरुण कुमार , विनोद कुमार, सुनीता देवी, मोनिका, राजकुमारी वहीं बददी की टीम में लखविंद्र सिंह आदि शामिल थे जिन्होने झुगी झोंपडी में रहने वाले सौ से ज्यादा बच्चों को जागरुक करके उनको मास्क व सैनीटाईजर बांटे।

फ़ॉर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए बहाल हुई लाहुल घाटी

कृषि, बागबानी को बढ़ावा देने पर खर्च किए 139 लाख : एडीसी