in

जिला मुख्यालय केलांग में करीब 9 इंच तक गिरी बर्फ – उपायुक्त

हिमवंती मीडिया/केलांग
लाहौल- स्पीति जिले में कल से हो रही बर्फबारी के चलते जिला मुख्यालय केलांग में भी करीब 9 इंच बर्फ गिर चुकी है। उपायुक्त लाहौल- स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि अटल टनल नॉर्थ पोर्टल पर सिसु के अलावा कोकसर में भी डेढ़ फीट बर्फ गिर चुकी है। दारचा में एक फुट बर्फ रिकॉर्ड की गई।
उन्होंने कहा कि बर्फबारी कुछ थमने के बाद सिसु से जिला मुख्यालय केलांग तक सड़क बहाली का काम शुरू हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज ही इस सड़क को आवागमन के लिए बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बर्फबारी के चलते कुछ जगहों पर बिजली की व्यवस्था में भी बाधा पैदा हुई है।  बिजली व्यवस्था को सुचारु करने के काम में बिजली बोर्ड लगा हुआ है। जल्द बिजली बहाली भी हो जाएगी।

राज्यपाल ने गौ आधारित पारम्परिक कृषि अपनाने पर दिया बल

न्यू इंडिया एट 75 कैंपेन के तहत तीन चरणों में आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां : एडीसी