in

जुन्गा पुलिस ने उखाड़े भांग के करीब 2 हजार पौधे

जुन्गा में भांग उखाड़ते पुलिस व स्थानीय लोग

हिमवंती मीडिया/शिमला

अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर जुन्गा में पुंलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से प्राकृतिक रूप में उगी भांग के करीब दो हजार पौधे उखाड़ कर नष्ट किए गए। पुलिस चौकी जुन्गा के प्रभारी एएसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि एसपी शिमला के निर्देशानुसार समूचे जुन्गा क्षेत्र में जन सहभागिता से भांग उखाड़ने के लिए विशेष अभियान आरंभ चलाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को भांग चरस जैसे नशे से बचाया जा सके ।

उन्होने बताया कि इस अभियान का उददेश्य लोगों को विभिन्न प्रकार के नशे के दुष्प्रभाव के बारे जागरूक करना है।  वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा पीढ़ी जिस प्रकार विभिन्न प्रकार के नशों का शिकार हो रही है यह चिंता और चिंतन का विषय है । उन्होने कहा कि नशा निवारण अभियान में हर व्यक्ति को अपना रचनात्मक सहयोग देना चाहिए ताकि स्वस्थ व नशामुक्त समाज का निर्माण हो सके ।

लिट्रेयर सेसाईटी द्वारा राज्य स्तर पर करवाई गई गीत प्रतियोगिता एवं भाषणा प्रतियोगिता के विजेताओ को Google meet पर किया गया सम्मानित

नशे के विरुद्ध अधिक प्रतिबद्धता व कड़ाई से निपटने की आवश्यकताः राज्यपाल