in

जुन्गा में खुली 20वीं पुलिस कैंटीन -कर्मचारियों को मिलेगा सस्ती दरों पर सामान

हिमवंती मीडिया/शिमला

पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने प्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुन्गा में 20वीं केंद्रीय पुलिस कैंटीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होने कहा कि कैंटीन के खुलने से सेवारत और सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी को उचित दर पर अच्छी क्वालिटी का सामान उपलब्ध होगा । उन्होने प्रदेश में केंद्रीय पुलिस कैंटीन सेवा आरंभ करने का श्रेय समादेशक भगत सिंह ठाकुर को दिया। कहा कि इस समय प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय व पुलिस बटालियनों में कर्मचारियों की सुविधा के लिए केंद्रीय कैंटीने खोली गई है । जिसका वार्षिक टर्नओवर करीब 89 करोड़ का है जिसमें करीब 80 लाभ का लाभांश विभाग को मिला है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। बीते वर्ष सरकार द्वारा 194 करोड़ की लागत के 212 प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए है। जिनमें पुलिस थाना, पुलिस चौकी और बटालियनों में भवनों का निर्माण किया जा रहा है ताकि पुलिस कर्मचारी अच्छे वातावरण में कार्य कर सके। उन्होने बताया कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सेलरी को भारतीय स्टेट बैंक के साथ जोड़ा गया जिससे डियूटी के दौरान कोई हादसा होने पर कर्मचारियों को समाजिक सुरक्षा मिल रही है।  इस योजना के तहत किसी अनहोनी घटना होने पर तीस लाख तथा प्राकृतिक मृत्यु होने पर दो लाख का कवर मिलता है । बताया कि यह लाभ विभाग के अनेक कर्मचारियों के परिजनों को मिल चुका है । उन्होने कहा कि बीते वर्ष के दौरान 394 गाड़ियां सरकार से विभाग को मिली है जिसमें 286 गाड़ियां और 108 मोटर साईकिल शामिल है ।

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावंटा साहिब में दसवीं का परिणाम रहा 76 प्रतिशत

जल संरक्षण के लिए जन सहभागिता आवश्यकः महेन्द्र सिंह ठाकुर