in

जे.सी. जुनेजा हॉस्पिटल में हुआ 32 स्लाइस आधुनिक सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन

सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान सतीश गोयल

पांवटा (हिका):-जे.सी. जुनेजा हॉस्पिटल में आज आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान सतीश गोयल के हाथों संपन्न हुआ। मेनकाईंड के इस चैरिटेबल अस्पताल मे 32 स्लाईस लेटेस्ट वर्जन की सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध हो गई है। अब पांवटा साहिब व आसपास के लोगों को उचित दाम पर सी टी स्कैन की सुविधा मिलेगी। 

इस आधुनिक सीटी स्कैन मशीन के विषय में डॉक्टर कपिल शर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने कहा इस सीटी स्कैन मशीन से मरीजों के इलाज में काफी राहत मिलेगी। हॉस्पिटल में बहुत सीरियस मरीज आते थे जिनका सीटी स्कैन करवाने के लिए उन्हें सिविल हस्पताल पांवटा साहिब भेजना पड़ता था लेकिन अब हॉस्पिटल में है तुरंत पेशेंट का सिटी स्कैन हो जाएगा।

32 स्लाइस आधुनिक सिटी स्कैन मशीन

यह एक 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन है जिसका सिटी स्कैन रेट बहुत ही कम रखा गया है। जहां मरीजों का देहरादून और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में 2500/- से 3000/- तक सीटी स्कैन का रेट पड़ता है वहीं अब जुनेजा हस्पताल में मात्र 1500/-में मरीजों का सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है।

गौरतलब है कि इस अस्पताल ने चंद वर्षों में ही इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार लाया है। यहां काफी कम दरों पर बहुत अच्छा इलाज किया जाता है और इसका सारा श्रेय मैनकाइंड के चेयरमैन रमेश चंद जुनेजा,मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जुनेजा,डायरेक्टर अर्जुन जुनेजा के साथ-साथ बी.ड़ी. त्यागी को जाता है। बी.ड़ी. त्यागी दिन- रात इस अस्पताल में स्वयं रहकर देखभाल करते हैं तथा मरीजों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूर्ण प्रयास करते हैं।

स्वभाव से शर्मीले और प्रेस से दूर रहना इनकी आदत में शुमार है लेकिन काम की तन्मयता को देखकर यह पता लगता है कि इस अस्पताल ने जितनी प्रसिद्धि पाई है तथा जितनी यह लोगों की सेवा करने में सक्षम हुआ है उसका सारा श्रेय निश्चित ही बी.ड़ी. त्यागी को जाता है। यही नहीं इस हस्पताल के प्रबंधन में बी.ड़ी. त्यागी का साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान सतीश गोयल भी बखूबी निभाते आ रहे हैं यद्यपि इस हस्पताल का कोई भी पद सतीश गोयल ने स्वीकार नहीं किया हुआ है लेकिन सेवाभाव के रहते हर समय बी.ड़ी. त्यागी के साथ सतीश गोयल को देखा जा सकता है।

सिटी स्कैन मशीन के शुभारंभ पर मौजूद गणमान्य

इस अवसर पर मेडिकल इंचार्ज डॉ कपिल शर्मा, डॉ. योगेश कुमार अग्रवाल ,डॉ एस एन सचान डॉक्टर रितिका जिंदल,डॉ सुमिता शर्मा, डॉ. अर्चना कश्यप, डॉक्टर गोविंद समतानी, डॉ विजय धीमान, डॉ उमेश पराशर, डॉ ताजवीर कंडवाल,डॉ रवि कांत, डॉक्टर शालिनी मंगला, डॉ रजत मंगला, डॉ.अपूर्वा, डॉ नीतू जौहरी,डॉक्टर अतुल कुमार,डॉक्टर जेबा, डॉ दिवाकर, डॉ रश्मि, डॉक्टर नीरज,डॉ सुनीता शर्मा,डॉ. रेणू अग्रवाल, डॉक्टर आशिमा, प्रबंधन कार्य देखने वाले मैनेजर डॉ प्रमोद शांडिल, मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय देओल,एचआर मैनेजर शलब त्यागी  व विभिन्न समाचार पत्र समूह के प्रतिनिधि मौजूद थे।

उनके साथ साथ पातलिया पंचायत के प्रधान दाताराम, उप प्रधान विनय गोयल, सरदार बलजीत सिंह,सरदार सुरमुख सिंह, रविंद्र सैनी,आर पी तिवारी,बद्रीपुर के प्रधान रामलाल शर्मा,भाटांवाली पंचायत प्रधान श्रवण कुमार, व अन्य कई प्रधान वह गणमान्य उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने मल्टीस्पेश्येलिटी अस्पताल चमियाना का कार्य जून 2021 तक पूर्ण करने के दिए निर्देश

आम आदमी को  स्वच्छ पेयजल व किसानों  ,बागवानों को सिंचाई  सुविधा  प्रदान  करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है : महेन्द्र सिंह ठाकुर