in

झाड़माजरी रक्तदान शिविर का आयोजन, सोनाक्षी सिंह तोमर ने किया शुभारंभ

हिमवंती मीडिया/बद्दी(कविता गोतम) 
निकटवर्ती शिवालिक नगर के शिव मंदिर परिसर में आर के मेमोरियल कल्याण ट्रस्ट झाड़माजरी द्वारा तीसरे  रक्तदान शिविर में 70 लोगो ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। इस शिविर का शुभारंभ  बद्दी -बरोटीवाला -नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर ने किया। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि समाजिक संस्थाओं को रक्त की कमी को देखते हुए इस तरह के शिविर आयोजित करते रहना चाहिए। सी ई ओ ने रक्तदाताओं की  रक्तदान के लिए उनका उत्साहवर्द्धन किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अपाल  ने बताया कि भाई राजेन्द्र  की तृतीय पुण्यतिथि पर गत वर्षों की भांति 19 अप्रैल शुक्रवार को  यह रक्तदान शिव मंदिर परिसर शिवालिक नगर, सेक्टर 3 झाड़माजरी में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में पीजीआई ब्लड बैंक चंडीगढ़ की डॉक्टर एकता सिंह की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम ने रक्त एकत्रित किया।
इस अवसर पर  बलविंद्र , हिल व्यू अपार्टमेंट्स झाड़माजरी के अध्यक्ष एम.पी  बीडीसी राम रत्न , सूर्यकांत शर्मा, संजीव कुमार , कार्तिक , बरोटीवाला पंचायत के उपप्रधान हितेंद्र सोनू, भटोली के उपप्रधान बिल्लु, सोहन लाल ,एनएपीएस के अध्यक्ष हरदेव , शिवालिक सोसाइटी के रमेश , धर्म पाल, राकेश भारद्वाज, अमन. राजीव, अभिषेक,सुशीला कश्यप,  सुनील कुमार, सोनिका, मनोहर लाल कश्यप, सुनीता देवी, आशा आदि मौजूद रहे। रक्तदानियों की सूची:विशाल,भूपिंदर, ब्रजेश, अभिषेक, राकेश, मोनू शर्मा, अंशुल शर्मा, उमेश कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र, विशाल, मनोहर, तेज सिंह, मनीष, सोनू, किशोर, शबनम, विवेक, जितेंद्र, मेहताब, गगन, अनिल, भूपेश, सुरिंदर, जीवन, सुरजीत, दीपक, कमल, सम्मू, अजय, बाल मोहन, नरेंद्र , सूर्यांश, सुनीता, चंदन, आशा, प्रकाश, बंटी, कुलदीप, मनदीप, अनुराधा, पवन, कार्तिक, महिमा, लाजवंती, कुलदीप, गौरव, मोहित, जगत राम, अश्वनी, मनोहर राय, गुरमीत, सुनील, उर्मिला, योगेश, पुलकित, सोनू, राघव, अशोक, सुरेनी चावला, विशाल आदि ने स्वेच्छिक रक्तदान किया।

महिलाओ के लिए जो कार्य मोदी सरकार ने 10 वर्षा में किए वो कांग्रेस पार्टी 50 वर्षों के शासन में भी नहीं कर पाई:- बिंदल

वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सभी वर्ग दुखी:- सुरेश कश्यप