in

ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रम समाज एवं राष्ट्र हित में करवाता आ रहा है : डॉ. सुरेन्द्र शर्मा

 

शिमला(प्रे.वि.):- सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला द्वारा 16 दिसम्बर से चल रहे वस्त्र वस्त्र एकत्रीकरण का अंतिम दिन था, अंतिम दिन भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और लोगों द्वारा अपने घरों से पुराने वस्त्रों को लाया गया और लोगो मे बांटा गया। शिमला के संजौली बस स्टैंड, बीसीएस, पुराना बस स्टैंड, समरहिल चौक, टुटु चौक आदि स्थानों पर ट्रस्ट के कार्यकताओं द्वारा वस्त्र एकत्र किए जा रहें थे।

इन पाँच स्थानों में लोगों द्वारा काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले 16 दिसम्बर को भी लोगो द्वारा काफी वस्त्र दान किए गए और अंतिम दिन भी वस्त्र बैंक कार्यक्रम में लोगों ने अपने पुराने वस्त्र ट्रस्ट द्वारा निर्धारित स्टालों पर जमा करवाए।

ट्रस्ट के सचिव डॉ सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रम समाज एवं राष्ट्र हित में करवाता आ रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वस्त्र बैंक कार्यक्रम में अपना सहयोग दें। ताकि यह वस्त्र किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सकें। मानव सेवा ही उतम सेवा है।

सुनील उपाध्याय एजुकेशन ट्रस्ट के साथ समाज के भिन्न-भिन्न वर्गों ने भी इसमें अपनी रुचि दिखाई, जिसमें भिन्न भिन्न स्थानों के प्रबुद्ध लोग सेवानिवृत्त कर्मचारी, बच्चे, बूढे और व्यवसायक वर्ग सभी लोगो ने इसमें अपनी सहभागिता दिखाई। आने वाले समय मे एकत्रित किए गए वस्त्रो को ट्रस्ट द्वारा जरूरतमन्द व्यक्तियों तक पहुचाने का कार्य भी ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

विधान सभा सचिवालय में कल्याण समिति की बैठकें आयोजित

पंचायत चुनावों के दृष्टिगत खंड विकास अधिकारियो को रिटर्निगं अधिकारी किया नियुक्त